399
views
views

सीधा सवाल। गंगरार। बेमौसम बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। उपखण्ड क्षेत्र मे शुक्रवार को हुई बेमौसम बरसात ने भारी तादात मे किसानों की फसलों नुकसान पहुंचा है। बारिस के साथ तेज हवा से खेतों मे खड़ी गेहूं की फसल धराशाही हो गई। कई जगहो पर पेड़ पौधों हवा के चलते जमी पर आ गिरे। किसानों ने जानकारी देते हुए बताया की बेमौसम बरसात से उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा है जिसमें गेहूं, जो, चना को हानि पहुंची है। तेज हवा के चलते पशुपालकों के पशुओं के छाया छप्पर भी इससे अछूते नहीं रहे। छप्पर पर रखे हुए चद्दर दूर-दूर जा गिरे।क्षेत्र में फसल खराबे को लेकर किसानों ने मुआवजे की मांग की।