views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छह दिन पहले जंगलों में शिकार के लिए गए लापता युवक का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। लगातार दूसरे दिन एसडीआरएफ,पुलिस,वन विभाग आपदा प्रबंधन की टीमें सर्च ऑपरेशन में शामिल रही। कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने एनडीआरएफ से भी संपर्क किया है। शुक्रवार को दिनभर जंगल के कोने-कोने मैं सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही जीस बिलनुमा गुफा में युवक के जाने की बात बताई जा रही है उसमें भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके लिए हिंदुस्तान जिंक चितौड़गढ़ से विशेष टीम मौके पर पहुंची लेकिन उसे भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
जिले के धोलापानी जंगलों में शिकार के लिए गया युवक अब प्रशासन के लिए पहेली बन गया। रहस्य पूर्ण घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस और प्रशासन बीते दो दिनों से जंगल की खाक छान रहा है। लेकिन कोई सफलता उन्हें नहीं मिली। लगातार दूसरे दिन एसपी अमित कुमार और कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव के निर्देशन में पुलिस, वन विभाग ,एसडीआरएफ, चित्तौड़गढ़ से पहुंची हिंदुस्तान जिंक की टीम अलग-अलग स्थान पर सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने बताया कि बिलनुमा गुफा में पाइप के सहारे जो ड्रिल कैमरा डाला गया। उसमें अंदर किसी मानव के जिंदा या मृत होने के संकेत नहीं मिले। हिंदुस्तान जिंक की टीम के सदस्य भी उस गुफा के अंदर गए लेकिन 25 फीट अंदर जाने के बाद गुफा पूरी तरह से बंद मिली। ऐसे में अब प्रशासन के सामने युवक को ढूंढना बड़ी चुनौती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धोलापानी थाने के भोजपुरिया कंबोलिया गांव का रहने वाला रामलाल मीणा अपने दोस्त गुड्डू मीणा और चांदमल मीणा के साथ जानवरों के शिकार के लिए जंगल में गया। जहां पर रामलाल एक बिलनुमा गुफा के अंदर गया, उसके हाथ में बंदूक भी थी। उसके साथ गए उसके दोनों साथी बाहर खड़े रहे। कुछ ही समय में रामलाल के चीखने की आवाज आने लगी .10-15 मिनट बाद उसकी आवाज शांत हो गई तो उन्होंने रामलाल को आवाज़ लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया। बाद में दोनों ने यह सूचना गांव वालों को दी और सुबह ग्रामीण अपने स्तर पर रामलाल की तलाश के लिए जंगल में पहुंचे। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। एसपी अमित कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के बयान और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। दो दिनों से चल रहे हैं इस सर्च ऑपरेशन में शुक्रवार को भी कोई सुराग नहीं लगा। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अब गुफा के आसपास के जंगल वाले इलाकों में भी तलाशी अभियान चला रही है। साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह इस संबंध में जो भी सूचना मिले प्रशासन के साथ साझा करें। फिलहाल लापता रामलाल मीणा प्रशासन और पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ है।