views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। उत्तरप्रदेश के सीएम और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे। योगी चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के आयोजन को लेकर भाजपा की और से तैयारियां की जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि विधानसभा चुनावों को लेकर जिले में पांच ही सीट पर चुनाव प्रचार चरम पर है। चुनावी समर में इस बार भी भाजपा के स्टार प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चित्तौड़गढ़ आ रहे हैं। योगी चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रत्याशी नरपतसिंह राजवी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष मिठू लाल जाट ने बताया कि योगी गरीब एक घंटा तक चित्तौड़गढ़ में रुकेंगे। वे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। बाद में वे कार से ईनाणी सिटी सेंटर में होने वाली सभास्थल पहुंचेंगे। यहां वे करीब एक घंटा रुकेंगे और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। जाट ने बताया कि सभा के आयोजन को लेकर भाजपा की और से तैयारियां की जा रही है। सभा स्थल पर बैठक और मंच व्यवस्था को पूरा किया जा रहा है।