views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर कस्बे में मंगलवार सुबह 11.30 से 1 बजे के बीच में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और वहां से 50 तोला सोना के जेवरात सहित 10 लाख रुपए नगद ले उड़े। कस्बे में जिस मकान पर चोरी हुई वहां से पुलिस थाने की दूरी 500 मीटर तो डिप्टी कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने भीड़ भरे वाले स्थान में भी चोरी कर ली।
मकान के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा की भी शाखा संचालित है एवं यह स्थान एकदम व्यस्त स्थान है। जानकारी के अनुसार भदेसर निवासी संजय सरूपरिया पुत्र राजमल सरूपरिया मंगलवार सुबह 10 बजे परिवार सहित उदयपुर शादी समारोह में भाग लेने के लिए निकले थे। 11:30 के आसपास उनके घर पर काम करने वाली काम खत्म कर अपने घर गई। इसके बाद यह मकान सुना था। मकान में नीचे के तल पर किराएदार रहते है एवं ऊपर मकान मालिक परिवार के साथ रहते हैं। दोपहर करीब 1 बजे के आसपास घर के पीछे एक खेत पर खेत मालिक पहुंचे, जिन्होंने दो जनों को पीछे के रास्ते पेड़ के सहारे नीचे उतरते हुए देखा। इस पर उन्होंने इसकी जानकारी मोबाइल पर उसके भाई अभय सरूपरिया को दी। इन्होंने अपने उदयपुर निवासी भाई से बातचीत की तब तक चोर भाग निकले। चोरों की संख्या दो बताई गई। चोर घर के पिछवाड़े स्थित एक पेड़ के सहारे उतरे एवं कयास यह लगाया जा रहा है कि चोर इसी रास्ते से ऊपर चढ़े थे। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मकान पर पहुंचे, जिसमें मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर रखा था। सूचना पर भदेसर पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं गृह स्वामी को इसकी जानकारी दी। गृह स्वामी उदयपुर से पहुंचे तो हालत देख देख कर उनके होश उड़ गए। गृह स्वामी की पत्नी निर्मला जैन ने जब चोरों के द्वारा बिखर रखे समान को देखा तो एक का एक उनकी आंखें चकरा गई गई। उनके पुत्र एवं पुत्री ने उन्हें हिम्मत बंधाई एवं चोरों के द्वारा ले गए सामान की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार चोर यहां से कुल 50 तोला वजनी सोना एवं 1 किलो चांदी के जेवरात सहित 10 लाख रुपए की नगदी चोर ले उड़े। सूचना मिलने पर भदेसर पुलिस के एएसआई गोविंद सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे एवं जानकारी ली। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह को विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी होने की सूचना मिली। इस पर वह भी मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली। घटना स्थल से ही पुलिस अधीक्षक को मोबाइल से सूचना दी एवं मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि वारदात के खुलासे के लिए एक टीम बनाई जाए। चोरो ने कुल चार कमरों की पूरी तरह से तलाशी ली एवं बेडरूम के अंदर उन्हें नगदी एवं जेवरात मिल गए। इधर भदेसर कस्बे के ग्रामीण पूरणमल जैन, किशनलाल सोनी, दिलीप ब्यावट, भूपेंद्र आचार्य, रघुराज सिंह चौहान ने बताया कि भदेसर मुख्यालय पर अनेक चोरियां हुई हैं लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। यह पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगाता है। साथ ही कहा कि आज जो यह वारदात हुई है वह दिन दहाड़े हुई है। इससे यह स्पष्ट है कि चोरों के हौसले बुलंद है एवं उन्हें किसी भी प्रकार का पुलिस का कोई डर नहीं है।