7371
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एनडीए गठबंधन की सरकार बनना तय माना जा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ के सांसद चंद्रप्रकाश जोशी भी बड़े मतों से इस चुनाव में चुनाव जीत गए हैं। इसी को लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है। इसका परिणाम है कि लोकसभा में अच्छे परिणाम आए हैं। राजस्थान में कांग्रेस को अच्छी सीट मिलने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ जगह प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन स्थानों पर संगठन मंथन करेगा। उन्होंने जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता का आभार जताया है।