views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भादसोड़ा कस्बे से गत 27 मई को चोरी गई एक मारुति कार के मामले का खुलासा करते हुए भादसोड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से कार को बरामद कर लिया हैं। आरोपी ने हाल ही में शादी के बाद सुसराल में अपना रुतबा दिखाने के लिए कार की चोरी की थी।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि भादसोड़ा कस्बे से 27 मई को प्रेम पुत्र प्यारा माली के घर के बाहर से उसकी मारुति कार को अज्ञात बदमाश चोरी हो गई। इस पर प्रकरण भादसोड़ा थाने पर दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल नारायण लाल के जिम्मे की गई। वाहन चोरी के प्रकरण में अपराधियों की तलाश व वाहनों की बरामदगी के लिए एएसपी परबत सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरवीजन एवं थानाधिकारी भादसोडा अर्जुन सिंह के नेतृत्व मे थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास सीसी टीवी फुटेज देखे एवं मुखबीर मामूर कर सीसी टीवी फुटेज में आये संदिग्ध की पहचान की। साथ ही संदिग्ध के मोबाईल नंबर प्राप्त कर कॉल डिटेल एवं टावर लोकेशन का विश्लेषण किया। प्रकरण की कार चोरी करने वाले संदिग्ध आरोपी मंगलवाड़ थाने के सेमलिया महादेव निवासी लोकेश उर्फ नरगीश पुत्र नारायण लाल भील को नामजद कर तलाश करते हुये गिरफ्तार किया। इससे चोरी की कार को बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी नई नई शादी होने से उसके ससुराल में रूतबा दिखाने के लिए कार चोरी कर ससुराल की तरफ गया था। आरोपी को पीसी रिमाण्ड के बाद बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। चोरी का खुलासा
थानाधिकारी भादसौडा अर्जुनसिंह हेड कांस्टेबल नारायण लाल, रतनलाल, सुशील कुमार, मदनलाल, तुलछाराम व हरनन्दी की टीम ने किया।