2100
views
views

सीधा सवाल। कपासन। उपखण्ड कपासन के ग्रामीणों को कानून की सामान्य जानकारी एवं विधिक साक्षरता के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश निष्ठा पाण्डे द्वारा मोबाईल वैन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।तालुका सचिव देव तिवारी के अनुसार उक्त वाहन द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणाम,बाल अधिकार संरक्षा अभियान, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, पीडित प्रतिकर आदि के बारे में आम चौराहों,चौपालों पर प्रपत्र एवं साहित्य वितरित कर ग्रामीणों को समझाया जाएगा।तथा लोगो को नालसा हेल्पलाईन,राजी नामा योग्य प्रकरणों में लोक अदालत की भावना से एवं मध्यस्थता से आपसी समझौता करने की सलाह दी जाएगी।जिससे समय व धन की बचत हो सके।साथ ही विभिन्न प्रकार की कल्याण कारी योजनाओं तथा निः शुल्क विधिक सहायता की जानकारी से आमजन को अवगत कराया जाएगा। उक्त वाहन द्वारा दस जून को रेलवे स्टेशन कपासन, ग्राम रण्यिारडी, रूपाखेडी, हथियाणा, शनि महाराज, उच्चनार, खुर्द, गुमानपुरा चौराया, रोलिया, दामाखेडा आदि गावों में प्रचार प्रसार किया।एवं दिनांक ग्यारह जून को दरगाह चौराहा,बस स्टैण्ड कपासन, मुंगाणा, इन्द्रानगर, भुपाल सागर में जाकर प्रचार प्रसार किया।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।