2457
views
views
सीधा सवाल। भदेसर। भदेसर में स्थित श्री अमरा भगत सेवा संस्थान द्वारा अनगढ़ बावजी का भंडार खोला गया, जिसमें से कुल तीन लाख 31 हजार 20 रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष कालूराम गाडरी ने की। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थान के सचिव भेरूलाल गाडरी भूत खेड़ा, उपाध्यक्ष गोपी लाल गाडरी, सदस्य कैलाश गाडरी कुरेठा, धनराज गाडरी पौटला, प्रभु लाल गाडरी कोशीथल, छोगा लाल सुरपुर, उदय लाल गीदा खेड़ा, पुजारी मांगीलाल, किशनलाल, नारायण लाल जेतपुरा, छोगा लाल सांवरिया जी, मिट्ठू लाल दोलाबा का खेड़ा, हीरा लाल आकोला समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।