चित्तौड़गढ़ - जिंदा रहने के लिए शौक जरूरी... 81 की उम्र में लॉ करने का जुनून, पहले एमए की परीक्षा दी, अब पौत्र-पौत्री की उम्र के बच्चों के साथ कर रहे पढ़ाई
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933

चित्तौड़गढ़ - मिली भगत से चल रहा लॉटरी से भूखंड बेचने का खेल

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - झांसे का सौदा चंदेरिया का चंद्रनगर, कॉलोनी के नाम पर कृषि भूमि का हस्तांतरण

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - सरकार का नुकसान, जिम्मेदार अनजान, बिना कन्वर्जन कृषि भूमियों पर कट रही कालोनियां

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - ऑपरेशन विष हरण में पुलिस को बड़ी सफलता, गंगरार क्षेत्र में पकड़ी ड्रग्स फैक्ट्री, मादक पदार्थ के अलावा उपकरण जब्त, 14 लाख की नकदी और केश गिनने की मशीन भी पकड़ी

  • बड़ी खबर
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - मिली भगत से चल रहा लॉटरी से भूखंड बेचने का खेल * चित्तौड़गढ़ - झांसे का सौदा चंदेरिया का चंद्रनगर, कॉलोनी के नाम पर कृषि भूमि का हस्तांतरण * चित्तौड़गढ़ - सरकार का नुकसान, जिम्मेदार अनजान, बिना कन्वर्जन कृषि भूमियों पर कट रही कालोनियां * चित्तौड़गढ़ - ऑपरेशन विष हरण में पुलिस को बड़ी सफलता, गंगरार क्षेत्र में पकड़ी ड्रग्स फैक्ट्री, मादक पदार्थ के अलावा उपकरण जब्त, 14 लाख की नकदी और केश गिनने की मशीन भी पकड़ी * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - छोटीसादड़ी–निंबाहेड़ा मार्ग पर भीषण हादसा, तीन युवकों की मौत, दो घायल * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ ड्रग फैक्ट्री मामले में नारकोटिक्स ने की एक और की गिरफ्तारी, एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलम्बित * चित्तौड़गढ़ - आखिर नारकोटिक्स ने बदली व्यवस्थाएं, अपराधी का नाम और फोटो किया जारी, सहयोगियों पर भी कसेंगे नकेल...? * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ में सीबीएन की ने पकड़ी मकान में चल रही ड्रग फैक्ट्री, लाखों रुपए मूल्य का मादक पदार्थ बरामद * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़ जेल में मिली भगत का खेल, पैसे लेकर उपलब्ध करवाई निषिद्ध सामग्री, विभाग की जांच में हुआ खुलासा, प्रकरण दर्ज * चित्तौड़गढ़ - भाजपा नेता रमेश ईनाणी हत्याकांड, संत भजनाराम की हुई गिरफ्तारी, शूटर उपलब्ध कराने का आरोप * चित्तौड़गढ़ - हफ्ता वसूली के लिए हाथ ठेलों पर तोड़-फोड़ करने वाले गिरफ्तार, उसी चौराहे पर निकाला जुलूस, जिससे जनता में खत्म हो डर * चित्तौड़गढ़ - उदयपुर-मंदसौर ट्रेन को बे पटरी करने की साजिश, ट्रेक पर थी लोहे की प्लेटें, इंजन का प्रेशर पाइप फटा * चित्तौड़गढ़ / राशमी - अनियंत्रित कार पलटी, युवक की मौत * चित्तौड़गढ़ - सरकार और ग्राहक दोनों को लग रहा चुना, बिना कन्वर्जन कट रही कालोनियां * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - छोटीसादड़ी की 11 साल की बेटी जिनिशा आंजना ने साउथ अफ्रीका में लहराया तिरंगा
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - मिली भगत से चल रहा लॉटरी से भूखंड बेचने का खेल * चित्तौड़गढ़ - झांसे का सौदा चंदेरिया का चंद्रनगर, कॉलोनी के नाम पर कृषि भूमि का हस्तांतरण * चित्तौड़गढ़ - सरकार का नुकसान, जिम्मेदार अनजान, बिना कन्वर्जन कृषि भूमियों पर कट रही कालोनियां * चित्तौड़गढ़ - ऑपरेशन विष हरण में पुलिस को बड़ी सफलता, गंगरार क्षेत्र में पकड़ी ड्रग्स फैक्ट्री, मादक पदार्थ के अलावा उपकरण जब्त, 14 लाख की नकदी और केश गिनने की मशीन भी पकड़ी * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - छोटीसादड़ी–निंबाहेड़ा मार्ग पर भीषण हादसा, तीन युवकों की मौत, दो घायल * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ ड्रग फैक्ट्री मामले में नारकोटिक्स ने की एक और की गिरफ्तारी, एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलम्बित * चित्तौड़गढ़ - आखिर नारकोटिक्स ने बदली व्यवस्थाएं, अपराधी का नाम और फोटो किया जारी, सहयोगियों पर भी कसेंगे नकेल...? * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ में सीबीएन की ने पकड़ी मकान में चल रही ड्रग फैक्ट्री, लाखों रुपए मूल्य का मादक पदार्थ बरामद * चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़ जेल में मिली भगत का खेल, पैसे लेकर उपलब्ध करवाई निषिद्ध सामग्री, विभाग की जांच में हुआ खुलासा, प्रकरण दर्ज * चित्तौड़गढ़ - भाजपा नेता रमेश ईनाणी हत्याकांड, संत भजनाराम की हुई गिरफ्तारी, शूटर उपलब्ध कराने का आरोप * चित्तौड़गढ़ - हफ्ता वसूली के लिए हाथ ठेलों पर तोड़-फोड़ करने वाले गिरफ्तार, उसी चौराहे पर निकाला जुलूस, जिससे जनता में खत्म हो डर * चित्तौड़गढ़ - उदयपुर-मंदसौर ट्रेन को बे पटरी करने की साजिश, ट्रेक पर थी लोहे की प्लेटें, इंजन का प्रेशर पाइप फटा * चित्तौड़गढ़ / राशमी - अनियंत्रित कार पलटी, युवक की मौत * चित्तौड़गढ़ - सरकार और ग्राहक दोनों को लग रहा चुना, बिना कन्वर्जन कट रही कालोनियां * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - छोटीसादड़ी की 11 साल की बेटी जिनिशा आंजना ने साउथ अफ्रीका में लहराया तिरंगा

अखिल तिवारी

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिंदा रहने के लिए जीवन में शौक जरूरी है। जीने के लिए काम करता रहता हूं। पढ़ाई को मैंने शोक बनाया इसलिए अब लॉ की पढ़ाई कर रहा हूं। काम करते रहने से स्प्रिड बनी रहती है। जीवन में इससे अनुभव भी मिलता है। यह कहना है चितौड़गढ़ शहर के प्रतापनगर निवासी सरपाल सिंह अरोड़ा (सिक्ख) का, जिन्होंने 81 साल की उम्र में एलएलबी प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश लिया है। अपने पौत्र और पौत्री की उम्र के बच्चों के साथ बैठ कर वे नियमित लॉ कॉलेज आकर पढ़ाई कर रहे हैं। लॉ करने का जुनून इतना की बीए में अंक कम होने के कारण लॉ में प्रवेश मिलना मुश्किल था तो हिस्ट्री विषय में एमए प्रथम श्रेणी से पास की। इस उम्र में पढ़ाई के प्रति जुनून आज के युवाओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित कर रहे हैं।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के प्रतापगढ़ निवासी सरपाल सिंह अरोड़ा धनेत मार्ग पर स्थित लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए पहुंचे तो यहां के स्टाफ को काफी आश्चर्य हुआ। यहां के प्राचार्य एसडी व्यास ने अपने नए वयोवृद्ध स्टूडेंट से बात की तो इनके जुनून को देखते हुए काफी प्रभावित हुए। नई जनरेशन के स्टूडेंट की तरह इनमें भी सीखने की ललक दिखी। सरपाल सिंह अरोड़ा ने इसी साल एडमिशन लिया। वे इस उम्र में भी नियमित लॉ कॉलेज आ रहे हैं। अपनी उम्र से काफी छोटे विद्यार्थियों के साथ बैठ नियमित पढ़ाई करना आश्चर्यजनक है। इस उम्र में लॉ करने का जज्बा इन्हें अन्य लोगों से अलग दिखाता है, जो एक उम्र के बाद शिक्षा और शोक से दूर हो जाते हैं। वहीं सरपालसिंह अरोड़ा ने लॉ की पढ़ाई करने के लिए इससे पहले एमए किया। इन्होंने लॉ करने के लिए अपने परिचित एमएलवी कॉलेज के व्याख्याता से राय ली, जिन्होंने इनका मार्गदर्शन किया था।

एलएलबी के बाद करनी है पीएचडी
अरोड़ा का कहना है कि पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती है। किसी भी उम्र में पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। पढ़ाई में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है। पढ़ाई करते समय अब जरूर चश्मा लगाना पड़ता है। एलएलबी करने के बाद पीएचडी करनी है। अरोड़ा ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं और दोनों इंजीनियरिंग पार्ट्स की बिक्री से जुड़े है। पौत्र और पौत्री की पढ़ाई भी पूरी हो चुकी है। लेकिन इन्हें इस उम्र में एज्युकेशन लेने में किसी प्रकार की शर्म नहीं है।

40 साल बाद फिर देखी कॉलेज की चौखट
सरपाल सिंह अरोड़ा ने बताया कि उनका जन्म 3 फरवरी 1945 को हुआ था। उन्होंने बीए पूरी 1984 में की थी। 1972 में परीक्षा दी लेकिन एक विषय में सप्लीमेंट्री आए थे। इसके दस साल बाद इस विषय की परीक्षा देकर बीए उत्तीर्ण की थी। अब उन्होंने करीब 40 साल बाद फिर से कॉलेज की चौखट देखी है।

यंग जनरेशन की याददाश अच्छी, इनसे सीखने की मिलता है
अपने पौत्र और पौत्री की उम्र के बच्चों के साथ बैठ कर शर्म महसूस करने के सवाल पर अरोड़ा ने सीधा सवाल को बताया कि क्लास में बच्चे उनका सम्मान करते हैं। कालांश बदलता है तो बच्चों के साथ वे हंसी मजाक करते हैं। किसी भी प्रकार से अजीब महसूस नहीं होता। इनसे ज्ञान भी लेते रहते हैं। यंग जनरेशन की याददाश अच्छी है। इनसे सीखने को भी मिलता है। कॉलेज में भी अनुशासन अच्छा है।

अपना केस खुद लडूंगा
सरपालसिंह अरोड़ा ने बताया कि मुझे पढ़ना है इसलिए के नियमित कॉलेज आता हूं। भूखंड विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है। आने वाले समय में अपना केस स्वयं लड़ना चाहता हूं।


वाहे गुरु पर भरोसा, जिंदा रखेंगे
इस उम्र में स्वास्थ्य पर ध्यान देने के सवाल पर अरोड़ा ने बताया कि उन्हें वाहे गुरु पर पूरा भरोसा है। वे जिंदा भी रखेंगे और लॉ की पढ़ाई भी पूरी करवाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि एक उम्र के बाद भी जिंदा रहने के लिए कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए।

कम ही दिखता है इस उम्र में पढ़ाई का जुनून
इधर, महाराणा प्रताप लॉ कॉलेज के प्राचार्य एसडी व्यास ने बताया कि इस उम्र में पढ़ाई का जुनून कम ही दिखाई देता है। जब सरपाल सिंह सोनी प्रवेश के लिए आए तब सीट पूरी हो चुकी थी। प्रवेश की तिथि भी निकल गई थी। बाद में सीट भी बढ़ी और प्रवेश की तिथि भी तो इन्हें कॉल कर के बुलाया। कक्षा में भी युवा विद्यार्थी की तरह इनमें सीखने की ललक दिखती है।


What's your reaction?