views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर क्षेत्र में स्थित पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध भंडारण के चलते एक गोदाम में आग लग गई। इसके बाद एक बारगी ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। दो दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण था। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध भंडारण को लेकर मामला दर्ज किया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि मौके पर कौनसा पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था।
जानकारी के अनुसार जिले के भदेसर उपखंड मुख्यालय पर हनुमान मंदिर के पीछे एक गोदाम में मंगलवार को अचानक आग भड़क गई। बताया जाता है कि किसी पेट्रोलियम पदार्थ से भरे ड्रम के कारण यह आग भड़की थी। मामले की सूचना भदेसर सीआई मोतीराम सारण को दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां भारी भीड़ एकत्रित हो आग की ऊंची लपटे उठ रही थी। इस पर दमकल के लिए सूचना की गई। भदेसर थाने के एएसआई सुभाष शर्मा ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थ क्या था इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया और कोई जनहानि की सूचना भी नहीं है। इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि यहां अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बेचा जाता था। संभवतया उसी के कारण आग भड़की होगी।