5187
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के सोनियाणा - बांडा चौराहे के बीच दो बाइक की भीडंत में दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों बाइक की तेज गति थी, जिससे गंभीर चोट लग गई। जानकारी के अनुसार भदेसर उपखंड क्षेत्र के सोनियाणा व कपासन उपखंड क्षेत्र के बांडा चौराहे के बीच शुक्रवार शाम करीब चार बजे तेज़ रफ़्तार दो बाइक की आमने सामने की भीडंत हो गई । घटना में बाइक सवार भदेसर थाना क्षेत्र के रुपाखेडी़ निवासी देवीलाल पुत्र नारु जाट व संगेसरा निवासी विशाल पुत्र लक्ष्मण जयसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना भदेसर थाना पुलिस और परिजनों को दी है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए थे। मोबाइल से परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई।