3465
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब गिरदावरी ऑनलाइन की जा रही है। जिसमें अब रबी फसल की गिरदावरी शुरू हो गई है मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्वरित आदेश की पालना करते हुए उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक एवं टीडीआर गुणवंत माली ने सभी पटवार हल्का मैं ऑनलाइन गिरदावरी का आदेश दिया । इसी के तहत आलोद के राजस्व गांव मलूकदास खेड़ी में पटवारी सुरेश कुमार एवम भाटोली बागरियांन के साथ नंगावली में पटवारी दीपशिखा ने पहुंचकर मौके पर किसानों को बुलाकर गिरदावरी शुरू की। ऑनलाइन गिरदावरी की प्रक्रिया में पटवारी को खेत पर जाकर राज्य खसरा गिरदावरी एप से उस खेत के खसरा नंबर पर खड़ी फसल का फोटो अपलोड कर ऑनलाइन गिरदावरी करनी होती है। इस नई प्रणाली से गिरदावरी में शत प्रतिशत पारदर्शिता रहेगी।