2541
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड में सोमवार को आग लगने की घटना सामने आई है। आग वार्ड के पहले फ्लोर पर स्थित एक कमरे में लगी, जिसका प्राथमिक कारण एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। वार्ड में मौजूद मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिससे किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव, चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. मनीष वर्मा और सदर थाना पुलिस मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।