3822
views
views
परिजनों ने तीन लोगों के विरुद्ध दी रिपोर्ट, पुलिस जुटी जांच में

सीधा सवाल। बेगूं। नगर के रेगर बस्ती मोहल्ले में गुरुवार सुबह एक 23 वर्षीय युवक अपने ही घर में पंखे से लटका मिला, सूचना पर बेगूं थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बेगूं चिकित्सालय की मॉर्चरी पहुंचाकर आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इधर मृतक के परिजनों ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कहते हुए तीन व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार बेगूं नगर के रेगर बस्ती निवासी बालकिशन पिता कैलाश रेगर का शव गुरुवार सुबह कमरे में पंखे पर लटका मिला था। सूचना पर बेगूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बेगूं चिकित्सालय की मॉर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम सहित आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा भी बेगूं चिकित्सालय की मॉर्चरी पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। जानकारी में सामने आया कि मृतक बालकिशन पिछले दो महीनों से सूदखोरों की धमकियों से परेशान था। इसी कारण मृतक ने अपना मोबाईल भी बंद कर रखा था। इधर मृतक के परिजनों ने भी तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दी है, जिस पर बेगूं पुलिस जांच में जुट गई।