1974
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। महावीर इंटरनेशनल केंद्र के तत्वाधान में 14 नवम्बर को विशाल नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। अध्यक्ष कैलाश गिरी गोस्वामी ने बताया कि समाजसेवी दाऊदी भाई बोहरा द्वारा पीड़ित मानवता के सेवार्थ जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच व गोमाबाई नेत्रालय नीमच एवं डेंटल केयर तथा महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से आयोजित शिविर में सभी रोगियों के नजर के चश्मे काला पानी मोतियाबिंद नासूर पर्दे की बीमारी आदि की जांच निशुल्क की जाएगी। ऑपरेशन योग्य मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। डेंटल केयर के चिकित्सक आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मोबाइल डेन्टल युनिट में दंत संबंधित समस्त बीमारियों का परीक्षण कर परामर्श एवं उपचार करेंगे।
शिविर गुरूवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक गोमाबाई नेत्र जांच केंद्र गीता टावर नीमच रोड छोटी सादड़ी पर आयोजित होगा।