views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना इलाके में पुलिस उपाधीक्षक विनय चौधरी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल के मैच पर सट्टा चलाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके कपड़े से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नगदी बरामद की है। वही हिसाब की जांच की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन पर लगातार अपराधों की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक विनय चौधरी की टीम ने कोतवाली थाना इलाके के दिल्ली गेट छिपा मोहल्ला में कार्रवाई करते हुए आईपीएल के सट्टे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जाने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम छिपा मोहल्ला पहुंची जहां विपिन जैन निवासी मंदसौर, दीपेश कोठारी निवासी उदयपुर इमरान निवासी छिपा मोहल्ला गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ₹5000 की नगदी लैपटॉप और मोबाइल बराबर किए गए हैं। पुलिस इस मामले में लैपटॉप के जरिए हिसाब की जांच में जुटी हुई है।