7518
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। शहर के अटल नगर हाउसिंग बोर्ड के पास एक खेत में बने पुराने कुएं से गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थानाधिकारी संजय शर्मा भी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 27 वर्षीय मोतीलाल मेघवंश के रूप में हुई है, जो भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र का निवासी था। मोतीलाल निंबाहेड़ा में चल रहे RUDIP के प्रोजेक्ट से जुड़ी एक निजी कंपनी में कार्यरत था।
शव को कुएं से बाहर निकालने के लिए नगर परिषद की जेसीबी मशीन को लगाया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर हाइड्रो मशीन को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए, जिससे वहां भीड़भाड़ की स्थिति बन गई।
पुलिस द्वारा शव को बाहर निकालने के बाद पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।