1302
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। नगर के चौथमाता कॉलोनी में बुधवार रात्रि को एक शिक्षक ने किराए के मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार बेगूं नगर के चौथमाता कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक बूंदी के हिंडोली निवासी मोहित गौड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया कि मृतक मोहित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पाछूँदा में शिक्षक थे। बुधवार रात को मोहित ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह जब मोहित गौड़ स्कूल नहीं पहुंचा, तो स्टॉफ साथियो ने उसके मोबाइल पर कई बार फोन किए, कोई जवाब नहीं मिलने पर साथी शिक्षक उसके कमरे पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो शव फांसी पर लटका मिला। सूचना पर बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह भी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, और घटना की जानकारी ली तथा शव को उप जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से मोबाइल फोन जब्त कर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। बताया गया कि मृतक मोहित अपने पिता महावीर प्रसाद का इकलौता बेटा था और अविवाहित था। मोहित ने 2023 में शिक्षक की नौकरी ज्वॉइन की थी और यह उसकी पहली पोस्टिंग थी। बेगूं थाना पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय में परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है, पुलिस जांच में जुट गई है।