views

सीधा सवाल। डूंगला। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए उपखंड क्षेत्र डूंगला में संभावित आपदा से बचाव एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक द्वारा व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इन निर्देशों के तहत आमजन, पंचायत प्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंधन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त कार्मिकों को सतर्क रहने और सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नदियों, नालों व जलभराव वाले क्षेत्रों के पास न जाएं। पेड़, बिजली के खंभे, कच्चे निर्माणों व दीवारों के नीचे खड़े न हों। खुले बिजली के तारों व ट्रांसफार्मरों से दूर रहें। मोबाइल, टॉर्च जैसी आवश्यक वस्तुएं पहले से चार्ज रखें और प्राथमिक किट तैयार रखें। विद्यालय प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि भारी वर्षा की स्थिति में बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखें। यदि स्थिति गंभीर हो तो समय से पहले विद्यालय अवकाश घोषित करें। भवनों की छत, दीवारों, दरवाजों और पानी की निकासी की पूर्व जांच भी सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही, सभी प्रधानाचार्य प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को नदियों-नालों के पास न जाने व आपदा से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी समय पर सूचित किया जाएगा।
ग्राम स्तर पर ग्राम सेवक एवं पटवारी वर्षा की स्थिति पर सतत निगरानी बनाए रखेंगे। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर 01470-247222 या मोबाइल नंबर 9414618804 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
आपदा राहत कार्य हेतु तहसीलदार डूंगला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग करने व सावधानी बरतने की अपील की है।
