1113
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चित्तौड़गढ़ ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदेरिया थाने में पदस्थ एएसआई सुभाष को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार प्रार्थी के पुत्र के खिलाफ दर्ज प्रकरण में राहत दिलाने के नाम पर एएसआई ने रिश्वत की मांग की थी।
प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी को दी, जिस पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई करते हुए एएसआई को रिश्वत राशि लेते ही गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल एसीबी आरोपित एएसआई से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।