views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के तुर्कीया खुर्द ग्राम में नो कुण्डीय महायज्ञ सुबह शुभ मुहर्त में मूंगाना धाम के महंत श्री अनुज दास जी, रामपाल जी के सानिध्य में पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ।महाप्रसादी में पांच कन्याओं को भोजन कराकर महाप्रसादी की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में विधायक अर्जुन लाल जीनगर, प्रधान भेरू लाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव कार्यक्रम में आये और ऐसे कार्यक्रम की प्रशसा की। जिससे सामाजिक और धार्मिक, भावना जाग्रत होती रहे और सामाजिक सदभावना बनी रहे।महाप्रसादी में हजारों लोंगो ने महाप्रसाद का आनंद लिया।सुबह से हजारों लोंगो ने ख़ाखलिया श्याम के दर्शन किए एवं क्षेत्र सहित परिवार में मंगल कामना की।कार्यक्रम समापन के पश्चात जवासीया भेरुनाथ को ढ़ोल नगाड़ो के साथ वापिस जवासिया भिजवाए गए।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी गावों का तन मन धन से सहयोग रहा।