views
सीधा सवाल। कपासन। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर से 17 वर्ष राजस्थान हैंडबॉल को टीम को राष्ट्रीय विद्यालयी हैंड बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 16 सदस्य खिलाड़ियों की टीम को प्रभारीयों के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर से तुमकुर, कर्नाटक के लिए खेल पोशाक किट व ट्रैक सूट प्रदान कर प्रतियोगिता हेतु रवाना किया।प्रधानाचार्य संदीप कुमार लावटी ने बताया कि राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली 17 वर्ष छात्र वर्ग की टीम को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कपासन गोपाल लाल शर्मा, सरपंच अंकित राव, बीकानेर से नियुक्त हेड कोच दीपक दत्ता, सांवता प्रधानाचार्य सुभाष मेड़तवाल, टीम मैनेजर भीम सिंह गहलोत, सहायक कोच राजेश काजिया ने सभी खिलाड़ियों को तिलक लगा, केसरिया उपर्रना के साथ मेवाड़ की आन बान और शान रखने के साथ इस बार राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनकर लौट के लिए कहा।वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक द्वारिका प्रसाद गदिया ने खेल कौशल और सभी खिलाड़ियों को टीम भावना के साथ एकजुट होकर प्रदर्शन कर विजेता बनकर लौटने की कामना के साथ विदा किया।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक जवान सिंह, कान सिंह, सुनील सेठिया कैलाश गिरी दिनेश शर्मा प्रेम शंकर दाधीच, चांदमल खटीक चंदन जैन,विश्वदीप, कन्हैया लाल ,ओम प्रकाश यूडीसी हजारी लाल रेगर गोकुल चंद्र एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।पूर्व प्रशिक्षण शिविर 15 नवंबर से 21 नवंबर तक स्थानीय विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार यादव ने किया।