views
सीधा सवाल। कपासन।
श्री साधु मार्गी जैन श्रावक संघ ने मुमुक्षु आकांक्षा का स्वागत अभिनंदन किया। भूपालसागर निवासी आकांक्षा आठ दिसंबर को गंगा शहर बीकानेर में आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलाल जी म सा के मुखारबिंद से दीक्षा ग्रहण करेंगी।मुमुक्षु बहिन का बस स्टैंड पर पहुंचने पर अगवानी की गई। ढोल धमाकों के साथ जुलूस निकाला गया।जो गांव के मुख्य मार्गों से होता हुआ नानेश नगर दांता के समता भवन पहुंचा। समता भवन में श्री संघ की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संयम जीवन का महत्व बताया। मुमुक्षु आकांक्षा ने श्रावक श्राविकाओं से संयम पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया।कार्यक्रम में शांति लाल पोखरना, राजमल और मुकेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष राकेश पोखरना, मंत्री गौतम पोखरना, वरिष्ठ श्रावक लादू लाल, मनोहर लाल, प्रकाश चंद्र, सुनील कुमार, राजेंद्र, संजय, अनिल उपस्थित रहे। महिला मंडल से मंजू देवी, चंचल, पूजा, लादी देवी, मधु, कोयल, कविता, कुसुम, भावना, रेणु, रतन देवी, विमला, पुष्पा, पिंकी तथा बालिका मंडल से सोनू, निकिता, अंकिता और चार्वी पोखरना आदि मौजद थीं।