views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी–निंबाहेड़ा मार्ग पर बुधवार रात को तीन मुंडा चौराहे के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
जानकारी के अनुसार छोटी सादड़ी के सेमरथली निवासी युवक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे, तभी तीन मुंडा चौराहे के पास तेज रफ्तार में आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दुर्घटना में घायल एवं मृतकों में से तीन को जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा और दो को उप जिला चिकित्सालय छोटीसादड़ी पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी लेकर पीएमओ डॉ. राघव सिंह एवं नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी को समुचित उपचार के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार घनश्याम जरवार सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस के अनुसार हादसे में गंगाराम और छोटू की मौत हो गई, जिनके शव जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जबकि घायल राहुल मीणा का निंबाहेड़ा में उपचार जारी है। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार हर्षित गोयल पुत्र शैलेश गोयल की भी हादसे में मृत्यु हो गई, जिनका शव उप जिला चिकित्सालय छोटीसादड़ी की मोर्चरी में रखा गया है। दूसरे घायल पंकज प्रजापत पुत्र नंदलाल प्रजापत का उपचार छोटीसादड़ी अस्पताल में जारी है।
सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा पुलिस जाप्ते के साथ जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।