378
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ऑपरेशन विष हरण के चित्तौड़गढ़ के तहत बड़ी सफलता मिली है। 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने गंगरार थाना क्षेत्र में आने वाले जीवा नायकों का खेड़ा गांव में दबिश दी। यहां एमडी ड्रग्स निर्माण फैक्ट्री पकड़ी है। इसमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ के अलावा उपकरण जब्त किए हैं। साथ ही मौके से 14 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी के अलावा केश गिनने की मशीन भी पकड़ी है।
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार शाम कोतवाली थाने में मीडिया से बातचीत में बताया कि गत कुछ माह से जिले में मादक पदार्थों के नेटवर्क की पहचान करने एवं उसे ध्वस्त करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। इसमें मादक पदार्थों के संगठित गिरोह एवं उनके आपसी गठजोड़ के पर्दाफाश में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत ने शुक्रवार को सत्तू माली एवं जीवन वैष्णव को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 6 ग्राम एवं 2 ग्राम एमडी (MDMA) बरामद की थी। इस पर नियमानुसार प्रकरण पंजीबद्ध इनसे पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण क्यों इसमें उक्त मादक पदार्थ ग्राम जीवा नायकों का खेड़ा से लाना बताया। आरोपियों से पूछताछ एवं मुखबिर की सूचना से स्पष्ट हुआ कि गंगरार थाना क्षेत्र में एमडी निर्माण की अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही है।
आठ SHO, 100 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि इस सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन में डिप्टी गंगरार शिवन्या सिंह एवं डिप्टी चित्तौड़गढ़ बृजेश सिंह के नेतृत्व में आठ थानों के थानाधिकारी तथा करीब 100 पुलिस बल की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने थाना गंगरार के जीवा नायकों का खेड़ा में सघन दबिश की कार्यवाही की गई।
पहाड़ियों की और भागे बदमाश
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को नामजद किया है, जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। दबिश के दौरान मौके से आरोपित जगदीश पुत्र तुलसीराम बंजारा, अशोक पुत्र जगदीश बंजारा तथा राहुल पुत्र जगदीश बंजारा को चिन्हित कर इनके रियायशी मकान की तलाशी ली। इसमें अत्यंत गंभीर, संगठित एवं चौंकाने वाली बरामदगी की गई। इसमें अवैध एमडी फैक्ट्री एवं संगठित तस्करी नेटवर्क की पुष्टि हुई। उक्त आरोपित दबिश देने से पहले पहाड़ियों की और फरार हो गए।
यह हुई मौके से मादक पदार्थ की बरामदगी
मौके से पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद किया है। मौके से स्मैक 6 ग्राम, टांका 69 ग्राम, देशी निर्मित शराब 2.7 लीटर,अल्फाबेट एवं नंबर पंचिंग मशीन बरामद की। इसके अलावा एमडी निर्माण में प्रयुक्त कच्ची सामग्री, जिसमें एसिटिक एसिड, सोडियम कार्बोनेट, वॉशिंग सोडा / सोडा ऐश, इमामेक्टिन बेंजोएट, एसिटाइल क्लोराइड, मास्क एवं रेस्पिरेटर सेट, एल्युमिनियम फॉयल, सूती कपड़ा आदि बरामद हुए हैं।
33 मोबाइल और 4 लैपटॉप, ड्रोन भी बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम ने काफी गहन तलाशी ली। इसमें लैपटॉप 4, मोबाइल फोन 33, कैमरा 1, ड्रोन सेट 1 तथा 1 ही नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है। इसके अलावा 14 लाख, 16 हजार 950 रुपए की नकदी, एक कार और दो बाइक बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद सामग्री से यह स्पष्ट है कि आरोपित सुनियोजित, संगठित एवं पेशेवर तरीके से एमडी निर्माण, भंडारण एवं तस्करी में संलिप्त थे।