3045
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालक संरक्षण समिति ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के चुनाव रविवार को महावीर पार्क गांधीनगर में संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव पद पर मतदान के माध्यम से चुनाव संपन्न कराए गए।
चुनाव में अध्यक्ष पद पर कैलाश वैष्णव एवं सचिव पद पर सुमित भराड़िया निर्वाचित हुए। समिति के संरक्षक एवं चुनाव अधिकारी लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक चित्तौड़गढ़ स्तर के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के चुनाव रविवार को महावीर पार्क में अध्यक्ष एवं सचिव पद पर चुनाव हुए। चुनाव अधिकारी पूर्व ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी हरीश गोड एवं रिटायर्ड शिक्षाविद बसंती लाल भराड़िया के सानिध्य में चुनाव संपन्न कराए गए। चुनाव परिणामो में अध्यक्ष पद पर कैलाश वैष्णव एवं सचिव पद पर सुमित भराड़िया को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए, जिन्हें प्रमाण पत्र देकर विजय घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश वैष्णव ने सभी संचालक साथियों को धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार कर के संगठन को मजबूत करने हेतु नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा एवं संगठन के माध्यम से निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और संगठन में नवाचार किए जाएंगे। नव निर्वाचित सचिव सुमित भराड़िया ने उपस्थित सभी संचालक सदस्यों को अपना अमूल्य समय निकालकर मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया और संगठन का कार्य करने का आश्वासन दिया।
प्राथमिक उच्च प्राथमिक संचालक संरक्षण समिति के पूर्व सदस्य सत्येंद्र सिंह सांचौरा, विक्रम सिंह, ख्याली लाल शर्मा, भगवत कंवर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को बधाई देकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। मतदान स्थल पर उपस्थित सभी विद्यालय संचालकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को बधाई दी और मतदान पूर्ण होने पर हर्ष प्रकट किया।