views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सलूम्बर जिले के लसाडिया थाना क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल किशनलाल शर्मा को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कांस्टेबल यह रकम शराब के ठेके से एसएचओ के नाम पर मंथली के तौर पर वसूल रहा था। एसीबी को शिकायत मिली थी कि कांस्टेबल किशनलाल परिवादी के पार्टनर के शराब के ठेके से हर महीने 7 हजार रुपए की मांग कर रहा है। ठेके पर कामकाज में बाधा डालने और परेशान करने की धमकी देकर वह यह राशि वसूलता था।
उदयपुर रेंज के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में और चित्तौड़गढ़ एसीबी के विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही कांस्टेबल किशनलाल ने 7 हजार रुपए की रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
पूछताछ जारी, एसएचओ की भूमिका की भी जांच
एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में पूछताछ जारी है। अब यह भी जांच की जा रही है कि एसएचओ की भूमिका इस पूरे मामले में क्या रही। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।