views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के माली मोहल्ले में देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मोहल्ले में रहने वाली गुड्डी बाई पत्नी स्व. कन्हैयालाल माली की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में डर का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही छोटीसादड़ी थाने के सीआई प्रवीण टांक मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार गुड्डी बाई घर में अकेली रहती थी और सब्जी बेचने का काम करती थी। उनके पति का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है। घटना के वक्त महिला घर में सो रही थी, तभी किसी ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। एफएसएल टीम को बाँसवाड़ा से और डॉग स्क्वायड को उदयपुर से बुलाया गया है। दोनों टीमों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है। सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन हत्या के पीछे कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।