views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। रामदेवजी मंदिर के पास शनिवार तड़के नेशनल हाईवे-56 पर एक भीषण हादसा हो गया। खाटू श्यामजी के दर्शन को निकले बांसवाड़ा जिले के छह श्रद्धालु उस वक्त घायल हो गए जब उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने लापरवाही से ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार पलटी खा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। कार में सवार श्रद्धालु बांसवाड़ा जिले के गढ़ी प्रतापपुरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सभी श्रद्धालु सागवाड़िया गांव के रहने वाले हैं। घायलों में रमेशचंद्र पाटीदार, उनकी पत्नी माया पाटीदार, बेटी प्रिया पाटीदार, पायल पुत्री दयालाल, ललित पाटीदार और उनकी पत्नी दुर्गा पाटीदार शामिल हैं। टक्कर के बाद सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को छोटीसादड़ी के जयचंद मोहिल उप जिला चिकित्सालय लाया गया। इनमें दुर्गा पाटीदार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है।
एएसआई शिवराम गुर्जर के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में लापरवाही से ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान कार को साइड से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। कार मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रद्धालु खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में यह भयावह हादसा हो गया। गनीमत रही कि सभी की जान बच गई, हालांकि एक की हालत गंभीर है। पुलिस अब ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।
हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया और यातायात सुचारु किया। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।