views
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और छोटी सादड़ी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जिले में अवैध हथियार तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मध्यप्रदेश के कुख्यात अपराधी सलमान से देशी-विदेशी हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह के मार्गदर्शन एवं सीआई प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। 28 जून को थाना प्रभारी प्रवीण टांक मय जाप्ता द्वारा सूबी फंटा पर की गई नाकाबंदी के दौरान राकेश पुत्र कचरूलाल राठौर (उम्र 48, निवासी मालपुरा बाजार, गंगधार, जिला झालावाड़) को एक ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, दो खाली मैगजीन व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय से पीसी रिमांड प्राप्त कर अनुसंधान शुरू किया गया।
हिस्ट्रीशीटर निकला राकेश, सलमान से जुड़े तार
पूछताछ में सामने आया कि राकेश थाना गंगधार का हिस्ट्रीशीटर है और अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त है। अनुसंधान में उसका संपर्क नागदा (मध्यप्रदेश) के शातिर अपराधी सलमान पुत्र शेरखान पठान एवं बाबु शाह उर्फ बाबु शूटर से सामने आया, जिन्हें भारी मात्रा में हथियारों की आपूर्ति की गई थी।
जंगल में छिपाए थे हथियार
जयपुर से भेजी गई एजीटीएफ टीम के साथ संयुक्त पूछताछ में सलमान ने खुलासा किया कि उसने करीब आठ माह पूर्व पुलिस कार्रवाई के डर से भाटखेड़ा के जंगलों में एक खंडहर के पास हथियार जमीन में गाड़ दिए थे। सलमान की निशानदेही पर की गई कार्रवाई में 3 रिवॉल्वर (एक विदेशी इंग्लैंड निर्मित), 9 देशी-विदेशी ऑटोमेटिक पिस्टल व माउजर, एक 12 बोर पम्प एक्शन गन (मेड इन इंग्लैंड), एक .22 राइफल एवं 1860 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पिस्टलों पर मेड इन यूएसए, मेड इन इंग्लैंड, मेड इन जॉर्डन एवं सेवेज ब्रांड के निशान मिले हैं।
सलमान पर दर्ज हैं 16 प्रकरण, दुबई भी भाग चुका
अनुसंधान में यह भी सामने आया कि सलमान पर हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी, फर्जी पासपोर्ट, फिरौती मांगने सहित करीब 16 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह कुछ वर्ष पूर्व फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भी भाग गया था। उसका पिता शेरखान वर्ष 1997 में इंदौर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।