views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
उपखण्ड क्षेत्र के देवड़ा खेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए स्कूल गेट पर तालाबंदी कर दी। विद्यालय में विषयाध्यापकों के छह पद रिक्त होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया।
करीब 200 से अधिक ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में यह विरोध प्रदर्शन हुआ। मौके पर पहुंचे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) रमेश चंद्र मीणा एवं पीईईओ लक्ष्मण सिंह चुंडावत ने ग्रामीणों से चर्चा कर स्थिति को शांत किया। अधिकारियों ने सभी रिक्त पदों को जल्द भरने का आश्वासन दिया, साथ ही तुरंत प्रभाव से दूसरे विद्यालयों से शिक्षकों की व्यवस्था करने की बात कही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र सुखवाल ने जानकारी दी कि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत एवं स्तर-प्रथम सहित कुल छह पद रिक्त हैं। यह विद्यालय वर्ष 2022 में क्रमोन्नत हुआ था, लेकिन आज तक स्वीकृत पदों पर नियुक्ति नहीं हुई, जिससे बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इस विद्यालय में रावों का खेड़ा, गुजरीया खेड़ा, बंजारा का खेड़ा, गाडरीया वास सहित आसपास के गांवों से कुल 214 छात्र-छात्राएं अध्ययन हेतु आते हैं। मौके पर एसडीएमसी सदस्य रोशनलाल जाट, राजमल नाई, बालूराम बेरवा, दलीचंद जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों में दलीचंद जाट, मोहनलाल जाट, नगजीराम, मांगीलाल, नाथूलाल तेली, रामलाल बैरवा, अंबालाल बेरवा, शंकरलाल भील, शोलाराम बंजारा सहित अन्य ने आवाज़ उठाई कि बच्चों का भविष्य अंधकार में ना जाए, इसके लिए सभी स्वीकृत पदों को शीघ्र भरा जाए। सीबीईओ रमेश चंद्र मीणा ने मौके पर तालाबंदी को खुलवाते हुए आश्वासन दिया कि विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी तथा अस्थायी रूप से पास के विद्यालयों से अध्यापक भेजकर पढ़ाई की व्यवस्था करवाई जा रही है।
