2268
views
views

निंबाहेड़ा नगर के दशहरा मैदान नन्दन वाटिका के पास में शनिवार शाम को एक बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आगया।
बाइक सवार को रहागीरों द्वारा जिला अस्पताल निंबाहेड़ा पहुंचा गया जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
युवक का नाम अनुराग मीणा उर्फ उदल पिता श्यामलाल मीणा गादोला निवासी बताया जा रही है।
शव को फिलहाल जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद में शव को परिजनों को सौंफ दिया जाएगा।
हादसे की सूचना निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हे।
