views

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के पारसोली थाना क्षेत्र में औराई बांध के पानी में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ मिला, सूचना पर पारसोली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय में पहुंचाया। शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हुई है। शव को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के डी फ्रीजर में रखवाया गया है। पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव ने बताया पारसोली थाना क्षेत्र में औराई बांध के पानी में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला के शव तैरने की सूचना पर पारसोली पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को बाहर निकलवाया। महिला का शव 3-4 दिन पुराना है। शव के साथ करीब 20 किलो वजन का पत्थर बंधा था। गले पर फांसी के निशान हैं। अनुमान है कि महिला को पहले फांसी लगाई गई, फिर शव को पत्थर के सहारे बांधकर बांध के पानी में फेंक दिया गया। इधर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ और बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह मौके पर पहुंचे, तो वही मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाएं है। बताया गया कि पारसोली थाना पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त के लिए हाईवे के टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और आसपास के पुलिस थानों और समीपवर्ती मध्यप्रदेश के पुलिस थानों में भी सूचना दी गई है।
