views

सीधा सवाल। सांवलिया जी। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल बोर्ड पूर्व अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव का बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर भाजपा के लोगों और समर्थकों में शोक व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव का बुधवार को निधन हो गया। कन्हैया दास भदेसर क्षेत्र में भाजपा नेता के रूप में जाने जाते थे वहीं उनकी आवाज और व्यवहार के चलते बड़े नेताओं से भी उनका सीधा संपर्क था। भाजपा सरकार के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड अध्यक्ष के रूप में उनका मनोनयन किया गया था। साथ ही वह भाजपा की कार्यकारिणी में भी जिला स्तर पर कार्यरत रहे थे। उनके निधन से भाजपाईयो और उनके समर्थकों में शोक की लहर है। वर्तमान में उनके छोटे भाई हजारी दास वैष्णव श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष है।