views

चित्तौड़गढ़/प्रतापगढ़। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने प्रतापगढ़ जिले में स्थानीय पुलिस व डीएसटी के साथ मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। संयुक्त टीम ने एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया है। टीम ने 17.4 किलो एमडी ड्रग्स के पाउडर के अलावा 70 किलो से अधिक केमिकल पकड़ा है। इस मामले में 25 हजार रुपए के मोस्ट वांटेड तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित से एजीटीएफ पूछताछ में जुटी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजीटीएफ को सूत्रों से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में महत्वपूर्ण सूचना मिली थी। इस पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, डीआईजी दीपक भार्गव, एसएसपी आशाराम चौधरी व सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में तथा प्रतापगढ़ एसपी बी आदित्य के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही की। एजीटीएफ को प्रतापगढ़ में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री चलने की सूचना मिली। सूचना को पुख्ता करने के बाद प्रतापगढ़ एसपी से संपर्क किया। एजीटीएफ ने प्रतापगढ़ की पीपलखूंट पुलिस व डीएसटी के साथ थाना क्षेत्र में एक स्थान पर छापा मारा। जांच की तो सामने आया कि यहां एमडी ड्रग्स फैक्ट्री चल रही थी। इस पर मौके से 25 हजार रुपए का मोस्ट वांटेड ईनामी तस्कर जमशेद उर्फ लाला को गिरफ्तार किया। यहां फैक्ट्री में तलाशी ली तो मौके से 17.4 किलो एमडी ड्रग्स पाउडर बरामद हुआ। इसके अलावा 70 किलो से अधिक केमिकल और ड्रग्स बरामद किए, जिनसे एमडी ड्रग्स तैयार की जानी थी। मौके से जब्त किए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय मूल्य 50 करोड़ रुपए हैं। इस कार्यवाही में एजीटीएफ के हैड कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा प्रतापगढ़ डीएसटी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।