views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। विश्व हिंदू परिषद जिला निम्बाहेडा की मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा उत्साह के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया, नगर संयोजिका रितु भट्ट ने बताया कि जिला भगवती देवी शर्मा के नेतृत्व में मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाली की बहनों ने दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया कार्यक्रम के शुभारम्भ मां भारती के चित्र पर दीपक प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पष्चात नगर सहसंयोजीका रत्ना वर्मा ने आचर पद्वति करवाई तत्पश्चात जिला उपाध्यक्ष भगवती देवी शर्मा ने सभी बहनो को दिपावली की षुभकामनाऐं देते हुऐ सभी का मुह मिठा करवाया साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में विशेष जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान ही मातृषक्ति एवं दूर्गावाहिनी की कार्यकारणी विस्तार को लेकर भी चर्चा की गईं। अंत में षान्तिपाठ सत्संग प्रमुख राधा वेश्णव ने करवाया व आभार नगर उपाध्यक्ष मीना राठौर व्यक्त किया इस अवसर पर प्रखंड संयोजक प्रविता पालीवाल, प्रखंड उपाध्यक्ष अंजना धाकड़, प्रखंड छात्रा संपर्क प्रमुख तुलसी जैन ,वैशाली गज्जर, बाल कला संस्कार केंद्र सह प्रमुख रविंद्र कौर, एकता मराठा सुशीला वैष्णव, पुष्पा पटेल, सरोज धूत, ज्योति ,सरला, राजकुमारी राठौर प्रवेश गर्ग, सहित दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की कई बहने उपस्थित थी।