630
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। श्री महावीर गोपाल गौशाला मैं भामाशाह द्वारा गौ माता को 1.25 क्विंटल दलिया की लापसी बनाकर भोग लगाया गया। गौशाला के दिनेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि सोमवार को रोड़ी बाई गुर्जर द्वारा उनके स्वर्गीय पति चंपालाल गुर्जर की याद में श्री महावीर गोपाल गौशाला में गौ माता को 1.25 क्विंटल की लापसी भोग लगाते हुए गो माता को लुगड़ी ओढाकर पूजा अर्चना की । इस मौके पर लापसी का भोग प्रकाश सपत्नीक के साथ रोड़ी बाई लगाया गया। उपस्थित गो भक्त ग्रामीणों द्वारा गौशाला का भ्रमण किया गया तथा व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष सौभाग मल छाजेड़ के साथ ग्राम के ग्रामीणों गोभक्त महिला पुरुष गोशाला के ग्वाले उपस्थित थे।