views
सीधा सवाल। बिनोता। बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थन के सदस्य चुनाव के प्रत्याशी,बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के को-चेयरमेन एडवोकेट सुरेश चंद्र श्रीमाली ने निंबाहेड़ा एवं बड़ी सादड़ी न्याय क्षेत्र अधिवक्ताओं से संपर्क कर आगामी बी सी आर चुनाव में प्रथम वरीयता के मत एवं समर्थन हेतु अपील की। चुनावी संपर्क के दोरान बिनोता मे सेवानिवृत अध्यापक गोपाल तिवारी , ब्रह्माणसमाज के अनिल शर्मा एवं अंकुश तिवारी एडवोकेट द्वारा पर बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के को-चेयरमेन एडवोकेट सुरेश चंद्र श्रीमाली , वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण व्यास भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ अभिभाषक संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सावन श्रीमाली का स्वागत अभिनंदन करते हुए पगड़ी उपराणा पहनाकर स्वागत किया। बिनोता सिद्ध विनायक एवं संतोषी माता मंदिर पर पूजा अर्चना कर आगामी बी सी आर चुनाव मे भारी मतों से विजयी होकर बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमेन के पद पर विजय होने की कामना की
बिनोता के तिवारी श्रीमाली परिवार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।