views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ की साप्ताहिक रविवारीय शाखा श्री चामुण्डा माता जी मंदिर परिसर धीरजी का खेड़ा में आयोजित हुई।संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगासिंह साजियाली के सानिध्य में आयोजित शाखा मंगला चरण,यज्ञ हवन,प्रार्थना से शुरू हुई।सभी उपस्थित जनों द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। यज्ञोपरान्त सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया।सभी उपस्थित जनों, मातृ शक्ति द्वारा अपना परिचय दिया। गंगा सिंह साजियाली ने संघ परिचय के साथ ही संघ की वर्तमान में प्रासंगिकता पर उद्बोधन दिया। संस्कार निर्माण के लिए अपनी भावी पीढ़ी को संघ के शिविरों,शाखाओं में भिजवाने का आव्हान किया।संघ विगत 79वर्षों से अपने सोए हुए संस्कारों को जगाने,सांघिक साधना द्वारा क्षत्रियोचित गुणों का अभ्यास कराने कार्य कर रहा हैं। नरेंद्र सिंह नरधारी ने संघ साहित्य,पत्र_पत्रिकाओं संघ शक्ति,पथ प्रेरक,संघ के आनुषांगिक संगठनों श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउन्डेशन,प्रताप फाउन्डेशन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर शाखा में लक्ष्मण सिंह भाटियों का खेड़ा, छोटूसिंह मूरलिया,गोपाल सिंह भाटियों का खेड़ा,ललित सिंह सिरड़ी,भवानी सिंह जालिम सिंह का बास,धीरजी का खेड़ा से चमन सिंह,देवेन्द्र सिंह चुण्डावत,ललित सिंह,दलपत सिंह,भगवत सिंह,गोविन्द सिंह,देवेन्द्र सिंह देवड़ा,भेरूं सिंह,कुलदीप सिंह,लक्ष्मण सिंह,शक्ति सिंह,ऋषिराज सिंह,भानुप्रताप सिंह,सोहन सिंह,शिवराज सिंह,मानवेन्द्र सिंह,रविराज सिंह,हेप्पी सिंह,अरनोदा से शिव सिंह, नारायण सिंह,छोटूसिंह,रणजीत सिंह,महावीर सिंह,धीरजी का खेड़ा से मातृशक्ति_अन्तिम कुंवर,रेणु कुंवर,हर्षिता कुंवर,नवल कुंवर,हिम्मत कुंवर,पारस कुंवर,मिट्ठू कुंवर आदि उपस्थित थे।