3213
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री खाटू श्यामजी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ पूरी कर ली है। इस उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जन्मोत्सव के पहले दिन, 11 नवंबर को नगर के शिव मंदिर के पीछे स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में भव्य अनुकूट महोत्सव का आयोजन होगा। इस अवसर पर भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्री खाटू श्यामजी के दर्शन करेंगे और महाप्रसादी का लाभ लेंगे। दूसरे दिन, 12 नवंबर को चारभुजा मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को श्री श्यामजी की भक्ति में डुबो देंगे।