1344
views
views
नवीन कार्यकारिणी का गठन कर 101 जोड़ो के पंजीयन का लक्ष्य किया निर्धारित

सीधा सवाल। बेगूं। आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक का आयोजन सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल आंवलहेड़ा चौराहे पर किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 21 जनवरी 2025 को आदर्श धाकड़ समाज का 19 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने तथा विवाह सम्मेलन में 101 जोड़ो के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित कर एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन करके सामूहिक विवाह सम्मेलन में जोड़ा राशि सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल आंवलहेड़ा चौराहे पर आदर्श धाकड़ समाज के समाजजनों की उपस्थिति में आयोजित हुई आमसभा में सर्वसम्मति से आगामी 21 जनवरी 2025 को आदर्श धाकड़ समाज का 19 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही विवाह सम्मेलन में 101 जोड़ो के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर शंभूलाल धाकड़ गोपालपुरा, संरक्षक डॉ सुरेश धाकड़ विधायक बेगूं, प्रेमचंद धाकड़ तारापीपली, तारादेवी धाकड़ जयनगर, देवीलाल धाकड़ आंवलहेड़ा, कोषाध्यक्ष पद पर खेमराज धाकड़ पीपल्दा, महेशचंद्र कल्याणपुरा, गोविंद धाकड़ बानोड़ा, मंत्री पद पर देवीलाल धाकड़ खरड़ी, धनराज धाकड़ शादी, मोहनलाल धाकड़ शादी, एडवोकेट कैलाशचंद्र धाकड़ रामपुरिया तथा प्रवक्ता पद पर एडवोकेट पन्नालाल धाकड़ शादी, मदनगोपाल धाकड़ चेची को मनोनीत किया गया। बताया गया कि संयोजक, महामंत्री, उपाध्यक्ष पद के पदाधिकारियों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में जोड़ा राशि वर–वधु पक्ष से 25–25 हजार रूपये, माता पिता नहीं होने पर कन्या का निःशुल्क एवं वधु के पिता जीवित नहीं होने पर आधी राशि लेने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान प्रभूलाल धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़ (श्रीनगर), लीलाशंकर धाकड़, प्रकाश धाकड़ (रायती) देवीलाल धाकड़, मांगीलाल धाकड़, कचरुलाल धाकड़ (सुखपुरा) नानालाल धाकड़ (सोनगर), देवीलाल धाकड़ मड़ावदा, बालूराम धाकड़, मोडीराम धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़ , सीताराम धाकड़, भेरुलाल धाकड़, चुन्नीलाल धाकड़, नन्दलाल धाकड़, देवीलाल धाकड़, भेरुलाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में सदस्य और समाज जन उपस्थित थे।