1344
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। नवनियुक्त तहसीलदार अपुर्व गौतम का स्वागत अभिनन्दन राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ उपशाखा भूपालसागर के नेतृत्व में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कस्बे में स्थित महात्मा गांधी गोवरमेंट अग्रेजी स्कूल में किया गया । कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने नव नियुक्त तहसीलदार अपूर्व गौतम का साफा और उपरना पहना कर अभिनन्दन किया । कार्यक्रम में नव नियुक्त तहसीलदार गौतम ने सम्बोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया, और कहा कि भूपालसाग़र क्षेत्र के हर उस अंतिम व्यक्ति की सेवा के वो 24 घण्टे तैयार है । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश मंत्री रतन लाल खटीक, जिला उपाध्यक्ष श्याम लाल मीणा, भूपालसागर सरपंच प्यार चंद्र भील, पत्रकार आशीष कोदली, ब्लाक अध्यक्ष भंवर सालवी भूपालनगर, संगठन मंत्री बाबूलाल बबराणा, महामंत्री रोशन लाल, हरिराम लुणेरा, भरत मेघवाल काना खेड़ा, माधव लाल बूंल, किशन लाल जटिया उसरोल, किशोरी लाल फलासिया, सैयद असगर अली, राजमल मोची, मदनलाल राव भूपालसागर, नाथुलाल मीणा, उपाध्यक्ष रमेश खटीक हडमतिया, दुर्गा वर्मा हिंगवानिया, निर्भय, विकास भील, सम्पत, जगदीश सरगरा सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे । इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष भंवर सालवी ने कहा कि भूपालसागर क्षेत्र का शिक्षक मर्यादित, सुसंस्कारित, स्वाभिमानी है तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम यथा बीएलओ,पल्स पोलियों, सर्वे, साक्षरता,मिड डे मील सहित जनगणना आदि क्षेत्रों में शिक्षकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है उसी के परिणामस्वरूप चितौड़गढ़ जिले में अपनी अलग ही पहचान बनाई है ।