2016
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। प्रसिद्ध तीर्थ एवं संत श्री सुखदेव मुनि की तपस्थली सुखानंद महादेव के निकट स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा में गौपाष्टमी पर्व के अवसर पर गायों को लापसी खिलाकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौशाला समिति के सचिव गीतालाल पचोरिया ने बताया कि गोपाष्टमी के अवसर पर गौ माता की पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात सवा दो क्विंटल लापसी का गौ माता को भोग लगाया उसके पश्चात गौशाला परिसर मे महंत बालकदास महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं गौशाला अध्यक्ष पुष्कर शर्मा की अध्यक्षता तथा ठा. कृष्णपाल सिंह के विशिष्ट के आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया । महंत ने गौमाता एवं पंचगव्य की महिमा के बारे में चर्चा की अध्यक्ष शर्मा ने गौशाला के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। उसके पश्चात रात्रि में विश्व हिंदू परिषद एवं सुंदरकांड पाठ मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा गोपालको एवं कार्यकर्ताओं का ऊपरना पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर विहिप प्रखंड अध्यक्ष सतीशचंद्र राठी,सह मंत्री चंद्रशेखर व्यास,भेरूलाल बामतिया,कैलाश गिरी गोस्वामी जगदीश खेड़ी ,मोहनलाल मेट, कैलाश लुणखंदा,गोपाल पचोरिया, हरीश मेष, कोषाध्यक्ष राजेश बीर,सह कोषाध्यक्ष आकाश मेष, लक्ष्मीनारायण कोचवा,निर्भयसिंह अनोपपुरा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।