1365
views
views
श्यामलाल चौबीसा अटल सेवा श्री अवार्ड से होंगे सम्मानित

सीधा सवाल। चिकारड़ा। बांसड़ा गौशाला के श्याम चौबीसा अटल सेवा श्री सम्मान से 16 दिसंबर को जयपुर में सम्मानित होंगे। जानकारी में शिष्टमंडल द्वारा बताया गया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वः श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती महोत्सव का शुभारम्म कार्यक्रम रत्न बाग जयपुर में राष्ट्रीय समता स्वतत्र मंच के द्वारा भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं विचार प्रजेंटेशन कार्यक्रम आयोजित होगा । जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम में भारत की प्रतिष्ठा भारत की शक्ति भारत के पंचशील सिद्वान्तो पर चर्चा होगी । मध्यप्रेदश सरकार के कबिनेट मंत्री रवि करण साहू चैयरमेन मध्यप्रदेश तेल घाणी बोर्ड मुख्य अतिथी होगें । मुख्य वक्ता महावीर प्रसाद टोरडी विशिष्ट सलाहकार महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल होगें। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सामाजिक कार्यक्रर्ता श्यामलाल चौबीसा बॉसड़ा को "अटल सेवा श्री अवार्ड" से विभुषित किया जायेगा। मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म काठमाण्डू नेपाल ने बताया कि अटल महोत्सव का समापन काठमाण्डो नेपाल में 25 दिसम्बर को होगा । समापन समारोह में 22 राष्ट्र सम्मलित होकर भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान है। भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद् स्थापित हो भारत को सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले । अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय बनाया जावे पर चर्चा होगी। 16 दिसम्बर को अटल जयन्ती महोत्सव मैं श्यामलाल चौबीसा का कर्म स्थती से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर अटल सेवा श्री सम्मान के लिए चयन किया गया है। इण्डो-नेपाल समरसता मिशन यात्रा में सम्मेलित सांस्कृतिक शिष्टमण्डल सदस्यों का स्वागत भी किया जायेगा।