3843
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। केंद्रीय कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के शनिवार को चित्तौडगढ़ आगमन पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा नरपत की खेड़ी में केंद्रीय मंत्री शेखावत का उपरना ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाग पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद उप सभापति भरत जागेटिया, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह, भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शर्मा, नवीन पटवारी, शेलेन्द्र झंवर, विश्वनाथ टांक, रवि विराणी, राजेन्द्रसिंह सतपुड़ा, गोपाल जाजु, चंचल राव आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद उप सभापति भरत जागेटिया, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह, भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शर्मा, नवीन पटवारी, शेलेन्द्र झंवर, विश्वनाथ टांक, रवि विराणी, राजेन्द्रसिंह सतपुड़ा, गोपाल जाजु, चंचल राव आदि उपस्थित थे।