2205
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय-घटियावली में आरएनटी कालेज संयोजक व युवानेता गौरव त्यागी ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाकर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को शूज भेंट करने की घोषणा की । प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि युवा नेता व समाजसेवी गोरव त्यागी ने अपना जन्मदिन विद्यालय के बच्चों के साथ मनाकर विद्यालय के सभी 160 बच्चों को शूज भेंट करने की घोषणा की । इस अवसर पर भाजपा नेता रघु शर्मा व अन्य पदाधिकारी के साथ ही कमीशनर जीएसटी दिलीप बोरीवाल,दिनेश शिशोदिया,पवन शर्मा,मुकेश आमेरिया व अन्य मित्रगण के अलावा विधालय स्टाफ के हेमलता वैष्णव,शांता राजपूत,अमरनिवास मीणा,मंजू मूंदड़ा,आराधना श्रृंगी, प्रीतम मीणा,बसंती लाल रैगर ,अंजलि गुप्ता थे ।
संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक गणपत आमेरिया द्वारा किया गया ।