3927
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। समीपवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय मानपुरा के उप स्वास्थ केंद्र में स्व. समदा बाई राव की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में रक्तदाताओं ने 32 यूनिट रक्तदान किया।
बस्सी मंडल के संघठन महामंत्री संजय राव ने बताया की दादी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान का शिविर रखा गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शिविर में पहुंच इस पुण्य कार्य की सहराना की। रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया। रक्तदान के इस शिविर में
दिनेश राव, आनंद कुमावत, संजय राव, वीरेंद्र राव, विक्रम सिंह, घनश्याम राव, हेमंत कुमावत, रतन पूरी , राजेश राव, करण राव ,प्रवीण राव, सौरव राव, अर्जुन सिंह, गोपाल कुमावत, धर्मेंद्र सिंह, नंदन गिरी, प्रवीण राव,प्रिंस राव,राहुल राव, नवीन राव, भोपाल सिंह,रोहित सिंह, हंसराज गिरी , देवगिरी, शुभम राव , पुरुषोत्तम साहू, अनुज राव, सुनील राव, सचिन राव , नरेंद्र राव, अभय नागर, रमेश राहगीर, इन्होंने रकदान किया।
इस दौरान मानपुरा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र रैगर, शंभू गिरी, ओम कुमावत, देवीलाल लोधा, राज कुमार कुमावत, संतोष कुमावत, जगदीश वैष्णव राम गिरी, धन कुमावत,सुरेश राव, पुरुषोत्तम राव, मुरलीधर राव, भगवती लाल राव ग्रामवासी मौजूद रहे।