2982
views
views

सीधा सवाल। कपासन। पिछले पांच साल वर्ष से इंतजार कर रही नगर पालिका को नई जेसीबी मिली।पूर्व में बोर्ड बैठकों में इसके प्रस्ताव लिए गए थे। लेकिन अब जाकर पालिका ने जेसीबी खरीद कर इसका शुभारंभ किया।नई जेसीबी आने से कस्बे की सफाई और कचरा हटाने का काम सुविधाजनक होगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार
पालिका ईओ ललित सिंह देथा, जे ई एन खेमराज सिंह गुर्जर, स्वास्थ्य निरीक्षक रेखा कोदली समेत कर्मचारियों ने इस नई जेसीबी का विधि विधान से पूजा अर्चना की।पंडित राजू ने पूजा करवाकर आरती करवाई।इस अवसर पर कनिष्ठ सहायक नंद लाल मेनारिया, जमादार मुकेश कोदली, जगदीश गौड़, शकील, शांति लाल खटीक, जगदीश शर्मा, सचिन सोनवाल, शिव लाल माली, प्रियंका गर्ग मौजूद रहे।जेईएन मीणा ने बताया कि पूर्व में नगर पालिका में छोटी टू डि एक्स जेसीबी थी। जो कस्बे में सफाई कार्य के लिए अपर्याप्त थी। छोटी होने से सफाई कार्य और कचरा उठाने में दिखते आ रही थी। जिसके चलते बोर्ड के प्रस्ताव अनुसार नई बड़ी थ्री डि एक्स विथ सिक्स इन वन बकेट वाली जेसीबी खरीदी। जिसकी लागत 34.44 लाख की आई है।