2058
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। खाद आने की सूचना पर चिकारड़ा क्षेत्र के ग्रामीण डूंगला पहुंचे । तथा आवश्यकता अनुसार खाद का क्रय किया। किसानों को लाइन में लगते हुए खाद मुहैया हुआ । किसानों को यूरिया खाद की किल्लत के चलते जहा एक और परेशान होना पड़ रहा था वही सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न डीलर के माध्यम से यूरिया का वितरण करवाया जा रहा है। जानकारी में डूंगला के एएओ मुकेश मेहता ने बताया कि डूंगला में नाकोड़ा फर्टिलाइजर पर 39 टन खाद पहुंचा है जिसको किसानों को लाइन मैं वितरीत किया जा रहा है। वहीं बताया कि खाद की गाड़ी बुधवार सुबह पहुंची जिसकी सूचना पर ग्रामीण एकत्रित होकर खाद लेने पहुंचे। खाद का वितरण दिनभर चलता रहा। प्रचंड सर्दी में भी किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगे रहे। खाद का वितरण सीधे ही ट्रक से करवाया गया। खाद पाकर किसानों में खुशी की लहर देखी गई।