2142
views
views

सीधा सवाल। चितौड़गढ। तुलसी पूजन दिवस पर अग्रेसन स्नेह मिलन समूह ने जरूतमंद बच्चों एवं व्यक्तियों को ऊनी वस्त्र एवं कंबल वितरित किए। सर्दी में राहत के उद्देश्य से समूह आगामी दिवसों में भी अपनी गतिविधियों को नियमित रखेगा। अग्रेसन स्नेह मिलन समूह के पवन अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय रंगास्वामी बस्ती में आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक पहुंच सामाजिक समरसता के भाव को विकसित करना था। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय में महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के उद्देश्य और सबको साथ लेकर चलने के विचारों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में समूह के प्रमोद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, महेश ऐरन, एस.डी. गुप्ता, मनीष गोयल,बालकृष्ण एरन, रमिता अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, सोना अग्रवाल, बीना कंसल, आभा अग्रवाल, बेला अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, रोशनी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, अंतिमा गोयल, सौम्या कंसल, रूही अग्रवाल, कृतिका गोयल भव्यअग्रवाल, दीक्षि अग्रवाल एवं गुप्तेश अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।